आपने अभी तक ये सुविचार नहीं पढ़ा है तो इसे जरुर पढ़े - Top Suvichar in Hindi

22 September 2024 by ExamVatika Team

Top Hindi Suvichar

भावनाएँ ही तो है जो दूर रहकर भी अपनों की नजदीकियों का एहसास कराती है, वरना दुरी तो दोनों आँखों के बीच भी है। 

यदि जीवन में लोकप्रिय होना है तो सबसे ज्यादा 'आप' शब्द का, उसके बाद 'हम' शब्द का और सबसे कम 'मैं' शब्द का उपयोग करना चाहिए। 

लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता, बस उसका जंग उसे नष्ट कर सकता है। इसी तरह आदमी को भी कोई और नहीं बल्कि उसकी सूचि नष्ट कर सकती है। 

हाथों की लकीरों पर गुमान मत करना क्योंकि किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। इंसान तो हर घर में जन्म लेता है लेकिन इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है। 

हाथों से कमाने वाले सिर्फ पेट भरते है, दिमाग से कमाने वाले तिजोरियां भरते है, ये सत्य है..। जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना, मक्खन लगाने वाले हाथों में हमेशा चाकू होता है। 

मुसीबत में अगर मदद माँगों तो सोच कर मांगना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का होता है। 

ब्लेड बहुत ही ज्यादा तेज होता है लेकिन हम उससे पेड़ को नहीं काट सकते, इसी तरह कुल्हाड़ी बहुत मजबूत होता है लेकिन हम उससे बाल नहीं काट सकते। 

नई शुरुआत कभी भी की जा सकती है... बस उमीद दूसरों से नहीं खुद से करें। हमें जो कुछ भी आसानी से मिल जाता है वह अक्सर मिट्टी हो जाता है।