23 जुलाई 2024 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स पढ़ें

Ravi Sir
3 Min Read

23 जुलाई 2024 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स: करेंट अफेयर्स सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होता है। चाहे आप छोटी-से-छोटी से एग्जाम या बड़ी-से-बड़ी एग्जाम का तैयारी करते हो। खासकर करेंट अफेयर्स उन लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण होता है जो लोग यूपीएससी परीक्षा या स्टेट पीएससी परीक्षा की तैयारी करते है।

1. हाल ही में तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी द्वारा ‘राजीव गाँधी सिविल अभय हस्तम योजना’ का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत यूपीएससी के प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले तेलंगाना राज्य के उम्मीदवारों को यूपीएससी के मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए 1,00,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

2. हाल ही में असम राज्य सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम 1935 को रद्द करने का फैंसला किया है। वर्तमान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्ब शर्मा है, जिन्होंने असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला है। दिसपुर, असम राज्य की राजधानी है।

3. हाल ही में राहुल गाँधी को ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार केरल सरकार द्वारा उन्हें दिया जाएगा। इस पुरस्कार की स्थापना केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी की याद में किया गया था।

4. हाल ही में पदम् श्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात जैविक किसान कमला पुजारी का निधन हो गया है, उनका संबंध ओड़िशा राज्य से था। इन्होने चावल की 100 किस्मों की खेती की थी। उन्हें 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पदम् श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

5. वर्ष 2026 तक एयरबस और टाटा समूह, दोनों कंपनी मिलकर भारत में निर्मित पहल H125 हेलीकॉप्टर को लॉन्च करेगा।

6. हाल ही में मलेशिया के ‘सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर’ का 17वें सम्राट के रूप में राज्याभिषेक किया गया है। सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर एक अरबपति कारोबारी भी है। आपको बता दें की, मलेशिया में अपने तरह की अनूठी राजशाही है जिसमें 9 राज्यों के शाही परिवारों के बीच राजगद्दी की जिम्मेदारी बारी-बारी से बांटी जाती है।

7. 75वें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री सम्मेलन में चंद्रयान 3 मिशन को ‘विश्व अंतरिक्ष पुरस्कार’ दिया जाएगा। यह पुरस्कार 14 अक्टूबर 2024 को इटली के मिलान में 75वें अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष यात्री सम्मेलन के दौरान दिया जाएगा।

8. हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता रिगोबर्टा मेनचुम को गाँधी मंडेला पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार नेल्सन मंडेला के 106वीं जयंती पर दिया गया है।

9. हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच मनोलो मार्केज बने है। वे स्पेन के बार्सिलोना के रहने वाले है।

10. हाल ही में नूनो बोर्गेस ने राफेल नडाल को हराकर स्वीडिश ओपन 2024 का ख़िताब अपने नाम किया है। राफेल नडाल एक स्पेनिश पेशेवर टेनिस खिलाड़ी है जबकि नूनो बोर्गेस एक पुर्तगाली टेनिस खिलाड़ी है।

Share This Article
Follow:
I'm Ravi from Patna. I have completed my graduation in mathematics from Magadh University, Bodhgaya, India. I'm a passionate and influential blogger in the education field. Over the years, our website has evolved into a comprehensive platform that not only provides valuable educational content but also fosters a community of learners and educators.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *